बरेली का झुमका ही नहीं, ये चीजें भी हैं बहुत मशहूर

Zee News Desk
Jul 11, 2024

झुमका

बरेली का झुमका न केवल शहर का प्रतीक है बल्कि भारतीय संगीत और सिनेमा में भी इसे महत्वपूर्ण जगह मिली है. बरेली के झुमके पर आधारित गाने ने इसे और भी मशहूर कर दिया है.

जरी का काम

बरेली की जरी और जरदोज़ी का काम दुनियाभर में मशहूर है. यहां के कारीगरों द्वारा बनाई गई कपड़ों पर जरी का काम अट्रैक्टिव होता है.

अलखनाथ मंदिर

ये मंदिर बरेली के प्रमुख धार्मिक स्थानों में से है. यहां हर साल हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं.

फर्नीचर उद्योग

बरेली की फर्नीचर इंडस्ट्री भी काफी मशहूर है. यहां के कारीगरों द्वारा बनाए गए फर्नीचर की क्वालिटी और डिज़ाइन बेहतरीन होती है.

नॉवेल्टी थिएटर

बरेली का नॉवेल्टी थिएटर शहर के हिस्टॉरिकल सिनेमा घरों में से एक है. ये थिएटर कई दशकों से शहरवासियों का मनोरंजन करता आ रहा है.

बरेली कॉलेज

1837 में स्थापित बरेली कॉलेज उत्तर प्रदेश के पुराने और प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों में से एक है.

सूफी दरगाहें

बरेली में कई सूफी संतों की दरगाहें हैं, जो धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं.

बरेली का स्ट्रीट फूड

बरेली की लाजवाब चाट, कचौरी और मिठाइयां जैसे बालूशाही और रसमलाई यहां की संस्कृति को समृद्ध बनाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story